शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने भीनासर के नायकों के मोहल्ले में विधायक निधि से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस पर 8 लाख रुपए व्यय हुए हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बजट घोषणाओं में भी यह स्पष्ट नजर आया है। उन्होंने कहा कि गंगाशहर-भीनासर क्षेत्र में गत साढ़े 4 वर्षों में अनेक कार्य हुए हैं। उन्होंने यहां रसोईघर और शौचालय बनाने के लिए पांच लाख रुपए और स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और कहा कि बाबा साहेब ने हमें दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान दिया। इसने हमें एक सूत्र में पिरोया है। हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। इस दौरान ओम प्रकाश चारण, त्रिलोकी नाथ कल्ला, हजारी मल देवड़ा, पार्षद सुशील सुथार आदि मौजूद रहे।