विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान संस्कृति महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 29 और 30 मार्च तथा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों 2 से 10 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला 29 मार्च को उद्घाटन करेंगे।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम धरणीधर मैदान परिसर में आयोजित होगा। इसके पहले दिन 29 मार्च को बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर राजा हसन तथा दूसरे दिन इस मार्च को यूफोनी बैंड द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। जिला स्तर के कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों भी अपनी विभिन्न कार्यक्रम पेश करेंगे।
उन्होंने बताया कि पहले दिन आयोजित होने वाले सुर संगम कार्यक्रम में जिसमें राजेन्द्र जोशी द्वारा सितार वादन और वीणा जोशी द्वारा कत्थक की प्रस्तुति दी जाएगी। दूसरे दिन रजनीश मिश्रा व रीतेश मिश्रा द्वारा शास्त्रीय संगीत तथा अली-गनी द्वारा मांड गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।