विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने स्थित गणेश मंदिर में ‘चंदा उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन तथा अतिथियों ने परंपरागत चंदा उड़ाकर नगर की खुशहाली की कामना की। अपनी प्राचीन परंपरा को निभाते हुए अतिथियों ने ‘आकासां में उडे म्हारो चंदो, लखमीनाथ म्हारी सहाय करे, सदा खुशहाली रेवे सै’र में, अन्न धन रो भंडार भरे’ तथा ‘गवरा दादी पून दे- टाबरियो रो चंदो उडे’ गीत गाकर चंदे उड़ाए।
गणेश मंदिर परिसर में जिला प्रशासन के आह्वान पर जिला प्रशासन तथा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के चुनिंदा युवा कलाकारों द्वारा ‘रंगोली सज्जा’ का आयोजन किया गया। इसमें रवि उपाध्याय, योगेश रंगा अनामिका खत्री, मनसा रावत, मुस्कान मालू, काजल गुर्जर, तनुजा मोयल तथा सुनील कुमार प्रजापत ने रिटर्न रंगोलियों के माध्यम से विभिन्न उद्देशयपरक संदेश दिए।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अति.जिला कलेक्टर (शहर) पंकज शर्मा, एस.पी. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, यशपाल गहलोत, श्री सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, मोहन सुराणा, तहसीलदार कालूराम पडिहार, उपनिदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, डॉ. विजय कच्छावा आदि मौजूद रही।
इस दौरान अनिल बोड़ा, कृष्ण चंद्र पुरोहित, बृजेश व्यास, गणेश व्यास, अभिषेक बोड़ा, हरेंद्र बोड़ा, भानु प्रताप आचार्य, अभिषेक पुरोहित, चंद्रमोहन हर्ष, मोहित पुरोहित, आदित्य पुरोहित, राम भादाणी, कमल किशोर जोशी, रवि उपाध्याय के चंदे उड़ाए गए। अतिथियों ने सभी कलाकारों का सम्मान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर ओम प्रकाश ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति और यहां की परंपराएं देशभर के लिए मिसाल हैं। यहां के चंदा कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से इस संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया है।
अतिथियों का स्वागत समिति के श्रीरतन तंबोली, अशोक सोनी, शिव चंद तिवाड़ी, महेंद्र सोनी, मनोज सेवग, मुन्ना महाराज, गणेश सेवग, शिव प्रकाश सोनी, शैलेश आचार्य, विनोद महात्मा, हरि प्रकाश सोनी, शशि दरगड़, अनिल सोनी, मुकेश जोशी, निर्मल सोनी, एस.एन. आचार्य, ओम सोलंकी ने किया।
सांस्कृतिक संध्या शुक्रवार को
नगर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रंखला में जिला प्रशासन, नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सायं 7:30 बजे से लक्ष्मीनाथ पार्क में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीकानेर के स्थानीय तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के आमंत्रित कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुतियां दी जाएगी।