विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को औद्योगिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, रेस्टोरेंट एवं होटल संचालकों के साथ कार्यशालाओं का आयोजन किया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। इसके मद्देनजर प्रत्येक वर्ग के लोग इस योजना के तहत पंजीकरण करवाएं तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों, श्रमिकों और आमजन को इसके लिए प्रेरित करें। मेहता ने बताया यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिला प्रशासन द्वारा शहरों में वार्ड स्तर पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के लिए 4.5 लाख तथा सामान्य बीमारियो के लिए 50 हजार रुपए तक बीमा राशि कवर होगी। निगम आयुक्त ए एच गौरी ने योजना के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी तथा निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों का बारे में बताया।