विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 16 का शिविर भीम नगर स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन, वार्ड 17 का शिविर मुक्ता प्रसाद नगर स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 25 का शिविर उस्ता बारी के अंदर स्थित चाण्डक भवन, खीदासर चांडक पंचायत भवन तथा वार्ड 29 का रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित लक्की मॉडल माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 27 स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 12 के बाल भारती स्कूल, खाजूवाला के वार्ड 7 स्थित नगरपालिका, देशनोक के वार्ड 8 स्थित पिंपलिया गवाड, दर्जी भवन तथा नोखा के वार्ड नं. 9 का रोडा रोड स्थित पुलिस चौकी के पास एवं वार्ड 10 का वाल्मीकि बस्ती स्थित सामुदायिक भवन में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के कल्याणसर आगूणा एवं मेघासर में, लुणकरणसर के शेरपुरा एवं खोडाला में, श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर एवं पुनरासर में, नोखा के सोमलसर, सांईसर एवं मंसूरी में, बज्जू के जग्गासर, पूगल के 2 एडीएम, छत्तरगढ़ के 1 डीएलएसएम, खाजूवाला के नौसरा सामरदा में शिविर होंगे।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर