राज्य स्तरीय नर्सेज दिवस समारोह में पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर तंवर होंगे सम्मानित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस (12 मई) के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 48 नर्सिंग कर्मियो को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
पीबीएम अस्पताल के पोस्ट कोविड आईसीयू नर्सिंग प्रभारी मोहम्मद रमजान तंवर को कोविड काल और आईसीयू के बेहतरीन प्रबन्धन के लिए सम्मानित किया जायेगा। इससे पहले रमजान तंवर को जिला प्रसाशन बीकानेर, कॉलेज प्रसाशन,हॉस्पिटल प्रसाशन व विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
इनकी नर्सेज टीम, अपनी ड्यूटी के अलावा ट्रॉमा केजुलटी में मास केजुलटी आने पर नर्सिंग सेवाएं देती हैं।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग,बीकानेर श्री गौरव अग्रवाल का साक्षात्कार देखिए विनय एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल पर