महंगाई का आसानी से मुकाबला कर सकेंगी तारा देवी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महंगाई राहत कैम्प में आने पर मुझे कई योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है। अब मैं इस बेतहाशा बढ़ती महंगाई का आसानी से मुकाबला कर सकूंगी। यह बात बीकानेर निवासी 47 वर्षीया तारा देवी ने कही।
तारा देवी के 6 बच्चे हैं। पति ऑटो चालक हैं। बड़ा परिवार होने व सीमित आय के कारण घर-परिवार की जरूरतें पूरी करने में परेशानी रहती थी। वे 15 मई को राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प र्में आइं और उन्हें एक साथ 6 योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये गये। तारा देवी ने मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट व 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 125 दिन रोजगार के साथ-साथ उनके परिवार को स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा मिलने तथा उनकी गायों हेतु भी बीमा की गारंटी मिल गई है। हमारे पूरे परिवार की ओर से राज्य सरकार को धन्यवाद।