विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को मुक्ता प्रसाद नगर के सामुदायिक भवन और हाउसिंग बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रशासन शहरों के संग और महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे। शिक्षा मंत्री ने शिविर में लगाए गए स्टाॅल्स का निरीक्षण किया और इनके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनका लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी समय पर आएं और शिविर के दौरान शिविर स्थल पर ही रहें। पर्याप्त संख्या में कम्प्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध करवाए जाएं। गर्मी के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हों। इस दौरान अरविंद मिढ्ढा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।