विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन एवं पायोनियर एडवेंचर सोसाइटी के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही डॉ सुषमा मगन बिस्सा के नेतृत्व में 26 सदस्यीय दल गोमुख गंगा के उद्भव स्थल की ट्रेकिंग के लिए आज रवाना हुआ । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि लालेश्वर महादेव मंदिर के के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी महाराज के आशीर्वाद एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश प्रताप सिंह टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया । इस दल में लगभग सभी सदस्य 50 साल से 73 साल की आयु वर्ग के हैं ये सदस्य ऋषिकेश से बडकोट, यमुनोत्री, उत्तरकाशी गंगोत्री फिर 13000 फीट तक की ट्रैकिंग करते हुए गंगा के उद्भव स्थल गोमुख व केदारनाथ की ट्रेकिंग करके बद्रीनाथ तक जाएंगे । स्टेशन पर इनको शुभकामनाएं देने रवाना करने के लिए अनेक संस्थाओं के लोग काफी संख्या में पहुंचे शुभकामनाएं दीं यह दल 30 तारीख तक ट्रैकिंग कर के वापस आएगा। इस अवसर पर रोहिताश्व बिस्सा, नृसिंह सेवग,स्वीटी,रेखा गांधी,श्वेता, लोकप्रिय,मनाली,मदन शर्मा, आंनद,अनुज अग्रवाल आदि अनेक लोग शुभकामनाएं देने पहुंचे।