नगर की पांच संस्थाओं ने वैज्ञानिक डॉ.शरत चंद्र मेहता का किया नागरिक अभिनंदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र एवं उत्पादन परिसर बीकानेर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने एवं उसमें उल्लेखनीय योगदान के लिए केन्द्र के प्रभागाध्यक्ष डाॅ.शरतचंद्र मेहता का नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह का साझा आयोजन मुक्ति संस्था , इण्डियन रेडक्राॅस सोसायटी, पोकरमल राजरानी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट, साझी विरासत एवं समता नगर विकास समिति ने डाॅ.शरतचंद्र मेहता के नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया। नागरिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ सामाजिक चिंतक एवं समाज सेवी डाॅ. नरेश गोयल ने की तथा मुख्य अतिथि राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी थे।
राष्ट्रीय पशु अनुसंधान केंद्र परिसर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में बोलते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. नरेश गोयल ने कहा की प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ.शरत मेहता कर्तव्यनिष्ठ एवं ईमानदार अधिकारी होने के कारण भारत सरकार ने प्रभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, गोयल ने कहा कि डॉ. मेहता की कार्यप्रणाली के कारण से ही अश्व अनुसंधान केंद्र परिसर ने उल्लेखनीय प्रगति की है, डॉ मेहता के प्रयासों से इस केंद्र में आम नागरिक का जुड़ाव हो सका।
नागरिक अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा की राजकीय विभागों से आम नागरिक की सहभागिता होने से उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग हो पाता है जोशी ने कहा कि डॉ. शरद चंद्र मेहता के प्रयासों से ही पर्यटक भी इस केंद्र पर निरंतर आवागमन करते है तथा डॉ मेहता के प्रयासों से ही इस परिसर में घुड़सवारी प्रारंभ हो सकी। जोशी ने कहा कि सक्षम अधिकारी ही सरकार की नीतियों को आमजन में लागू कर पाते हैं इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजय खत्री, संजय कोचर सहित अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए। अभिनंदन समारोह के दौरान राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र के नवनियुक्त प्रभागाध्यक्ष डॉ. शरत चंद्र मेहता ने कहा कि किसी भी अधिकारी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह राजकीय संसाधनों का नियमानुसार जनभागीदारी से अधिकाधिक उपयोग करावे, अश्व अनुसंधान केंद्र के माध्यम से ही पूरे देश में महत्वपूर्ण कार्य जनभागीदारी से संभव हो सके।
अभिनंदन पत्र का वाचन महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष पूर्णचंद राखेचा ने किया तथा एडवोकेट महेंद्र जैन ने डाॅ. शरतचंद्र मेहता के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथियों ने मेहता को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान अर्पित किया।
कार्यक्रम में कल्याण राम सुथार, सोहन लाल बिश्नोई, इन्द्र चंद्र सेठिया, सुरेन्द्र जैन, सुरेश गुप्ता , दीपेंद्र सोनी, डॉ. पूजा मोहता, किरण कुमार मूंधडा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।