जिला कलक्टर ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक संसाधनों एवं सुविधाओं की ली जानकारी

File Photo
District Collector Bikaner : Namit Mehta

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को शहर के प्रमुख निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक ली तथा इन अस्पतालों के संसाधनों एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में कोविड रोगियों के लिए आरक्षित बैड, आॅक्सीजन उपलब्धता, आपूर्ति एवं खपत, वेंटीलेटर्स-बाईपैप, दवाइयों तथा अन्य आवश्यक संसाधनों की समीक्षा की। चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि इन अस्पतालों द्वारा कितने कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, इसकी जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जाए। आॅक्सीजन का किसी भी स्तर पर दुरूपयोग नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। अस्पताल के कार्मिकों, मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा किसी भी कोविड प्रोटोकाॅल की अवहेलना नहीं की जाए। प्रत्येक निजी चिकित्सालय कोविड डेडिकेटेड बैड की संख्या बढ़ाने के प्रयास करें, जिससे आवश्यकता पड़ने की स्थिति में मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि एमसीएच विंग में लगभग पांच सौ बैड की व्यवस्था की गई है। इसे पांच सौ बैड क्षमता तक और बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में लगभग 170 मरीज यहां भर्ती है। ऐसे में वर्तमान में स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है। इसके बावजूद प्रत्येक निजी अस्पताल अपनी व्यवस्थाओं को चाक-चैबंद रखें। प्रत्येक अस्पताल उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए, जिससे कोरोना मरीजों को तत्काल राहत मिल सके। बैठक में कोठारी अस्पताल, वरदान हाॅस्पिटल, एमएन अस्पताल तथा गोविंदम् के प्रतिनिधियों ने उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. देवेन्द्र चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ. आर. के. गुप्ता आदि मौजूद रहे।