विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ‘महंगाई राहत कैंप में नौ योजनाओं के लाभ की गारंटी मिली है। लाभ होगा और बड़ी राहत मिलेगी। बचत भी होगी और बढ़त का रास्ता भी खुलेगा।’ यह कहना है उदासर में रहने वाले रविन्द्र सिंह का। वह पीबीएम अस्पताल परिसर में आयोजित शिविर में पहुंचा और अपने परिवार का पंजीकरण करवाया। उसने बताया कि महंगाई के दौर में परिवार का गुजारा मुश्किल से हो रहा है। अच्छा है कि इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार सहारा बनी है। उसने कहा कि शिविर उम्मीद की नई किरण लेकर आए हैं। अब प्रदेशवासियों का जीवन यापन सम्मानजनक तरीके से हो सकेगा। उसने बताया कि उसे अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पेकेट, मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा, कामधेनु बीमा योजना, घरेलू बिजली योजना, चिंरजीवी दुर्घटना बीमा, गैस सिलेंडर योजना, निशुल्क बिजली योजना कृषि और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। उसने इसे राहतकारी कदम बताया और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।