जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान खुली रहेगी कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें ई-मित्र केंद्र भी सायं 5 बजे तक खोले जाने के आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जिले में खरीफ और जायद फसलों की बुवाई कार्य प्रगति पर होने और मूंगफली बुआई शीघ्र शुरू होने के मध्यनजर जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें शाम 4 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर किसानों की खाद, बीज, रासायनिक उवर्रक सहित अन्य आवश्यकताओं के चलते कृषि आदान विक्रेताओं की दुकानें व बिक्री परिसर खुले रखने की आदेश जारी किए हैं।
इसी प्रकार जिले में समस्त ई मित्र केंद्रों को भी सायं 5 बजे तक खुले रखने की छूट प्रदान की गई है। ई मित्र व बीज केंद्र खोले जाने के दौरान कोरोना एडवाइजरी की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करवानी होगी।