विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित ट्वेल्थ विज्ञान एवं वाणिज्य के परीक्षा परिणाम में कमला कॉलोनी स्थित आरपीएस विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विज्ञान वर्ग में कक्षा 12वीं की छात्रा उर्मिला जनागल ने 91.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है विज्ञान वर्ग के 92.30% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में तथा 7.69% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग के 88% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में तथा 12% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। आरएसपी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा इसे विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओ मेहनत का फल बताया। विद्यार्थियों ने विद्यालय में आकर अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर और मुंह मीठा करवा कर अपनी प्रसन्नता को व्यक्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य खुशबू झा एवं सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर श्वेता चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी विद्यालय के विद्यार्थी अपनी इस परंपरा को कायम रखेंगे तब पूर्ण परिश्रम के साथ श्रेष्ठ रिजल्ट देने का प्रयास करते रहेंगे।