विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने मंगलवार को जामसर, नाल बड़ी, जेल वैल स्थित सामुदायिक भवन, प्राइवेट बस स्टैंड और पीबीएम के महंगाई राहत शिविरों का मंगलवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने गर्मी के मद्देनजर छाया, पानी और बैठक की माकूल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। प्रभारी अधिकारियों को समय पर पहुंचने और पूरी व्यवस्था की माॅनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पंजीकरण हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। वृद्ध और दिव्यांगों के पंजीकरण में विशेष संवेदनशीलता रखी जाए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड अनिवार्य रूप से दिए जाएं। किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल नगर निगम नियंत्रण कक्ष को सूचित किया जाए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड प्रदान किए। शिविरों के प्रचार-प्रसार के लिए निर्देशित किया। उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न स्टोल का अवलोकन किया। इस दौरान संबंधित शिविरों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
बुधवार को विभिन्न स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर
महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 64 का शिविर गंगाशहर रोड स्थित बाल भारती स्कूल, वार्ड 65 का शिविर जैल वैल स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 36 का उरमूल सर्किल के पास स्थित राजकीय शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल तथा वार्ड 37 का सुभाषपुरा स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 19 झंवर गेस्ट हाउस, खाजूवाला के वार्ड 11 का शिविर समता भवन एसबीआई रोड, देशनोक के वार्ड 11 का शिविर सामुदायिक भवन तथा नोखा के वार्ड 17 और 18 का सदर बाजार स्थित सेठ केबी स्कूल में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के मूण्डसर एवं तेजरासर, लूणकरणसर के बडेरण एवं बखूसर, श्रीडूंगरगढ़ के राजेडू एवं पुन्दलसर, कोलायत के नेणिया एवं कोलायत में, नोखा के बीरमसर, हंसासर एवं बेरासर, बज्जू के सेवड़ा, पूगल के मैकेरी, छत्तरगढ़ के सतासर, खाजूवाला के 17 केएचएम में शिविर आयोजित होंगे।