कल्याणकारी योजनाओं से मिली राहत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर निवासी 53 वर्षीया सरस्वती देवी पापड़ बेलने का कार्य करती हैं व उनके पति घर में ही सिलाई कार्य करते हैं। उनके पांच बच्चे हैं। पति-पत्नी की सीमित आय होने व बड़ा परिवार होने के कारण घर में आर्थिक परेशानी थी। उन्हें राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित महंगाई राहत कैम्प की जानकारी मिलने पर वे 25 मई को कैम्प में आईं। यहां उन्हें एक साथ 5 योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिले। अब उन्हें हर महीने निःशुल्क फूड पैकेट, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, 500 रुपए में गैस सिलेंडर के अलावा उनके परिवार को स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा की गारंटी भी मिल गई है।
सरस्वती देवी ने कहा कि राज्य सरकार की इन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत मेरे परिवार को बड़ी राहत मिली है, अब मैं इस भयंकर महंगाई का आसानी से मुकाबला कर सकूंगी।