विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को उपखंड बज्जू के 2 गांव में नवीन पेयजल योजना का भूमि पूजन किया। भाटी ने गांव रणजीतपुरा की 320.98 लाख रूपये लागत की पेयजल स्कीम की और बीकमपुर की 421.04 लाख रूपये लागत की नवीन पेयजल स्कीम का विधि विधान से पूजा कर भूमि पूजन किया इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा की दोनों ही पेयजल स्कीम के मूर्त रूप लेने से क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि रणजीतपुरा नवीन पेयजल स्कीम के तहत 5 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय (टंकी),2 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय और 111 लाख लीटर की डिग्गी का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि 1500 मीटर की लोहे की पाइप लाइन टंकी को भरने के लिए डाली जाएगी। इसके अलावा गांव की पाइपलाइन 9 किलोमीटर होगी। साथ ही 406 घरों को जल कनेक्शन दिए जाएंगे ।
ऊर्जा मंत्री ने बीकमपुर नवीन पेयजल स्कीम के भूमि पूजन के बाद बताया कि 421.04 लाख लीटर की इस स्कीम के तहत 1.50 लाख लीटर का उच्च जलाशय का निर्माण होगा और 1 लाख लीटर का स्वच्छ जलाशय बनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि 1 लाख लीटर क्षमता का जलाशय बिकलाई में बनाया जाएगा। टंकी को जोड़ने के लिए ढाई किलोमीटर लोहे की पाइप लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि 700 लाख लीटर पानी की क्षमता की डिग्गी का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 किलोमीटर पाइपलाइन गांव में बिछाई जाएगी और 456 घरों को जल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ दोनों पेयजल स्कीमों को पूरा करने की निर्देश दिए।
इस अवसर पर बज्जू सरपंच कप्तान मोहनलाल गोदारा, बीकमपुर सरपंच संग्राम सिंह, तहसीलदार रमणदान, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका,
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता नफीस खान,अधिशासी अभियन्ता डिस्काॅम बी आर के रंजन, रणजीतपुरा सरपंच देवीलाल, गज्जेवाला के पोखर राम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।