पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए दिलवाई गई शपथ: कपड़े के बने थैलों का किया गया वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस 2023 के उपलक्ष में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के तहत बुधवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीकानेर द्वारा जागरूकता शपथ दिलवाई गई। जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित विवेकानंद विद्यालय तथा मटेरियल आर्ट अकैडमी के विद्यार्थियों को विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम ‘मिशन लाइफ- पर्यावरण के लिए जीवन’ पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की समझाइश की गई और इसके विकल्पों के रूप में कपड़े के बने थैलों का वितरण भी किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न स्लोगन इत्यादि के माध्यम से दैनिक जीवन में प्लास्टिक का न्यूनतम प्रयोग करने की सलाह दी गई ।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर की वैज्ञानिक अधिकारी गरिमा मिश्रा सहित कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वीनू सिंघल, अंकित कुमार, इतिशा बबरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।