विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमजन को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 5 जून को रन फॉर इनवायरमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाली यह दौड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रातः 6.30 बजे प्रारम्भ होगी।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप कुमार असनानी ने बताया कि दौड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय से होते हुए सर्किट हाउस, म्यूजियम सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल से होते हुए पब्लिक पार्क स्थित वन विभाग के कार्यालय पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि दौड़ में जिला प्रशासन, जिला पर्यावरण समिति, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, स्काउट्स, एनसीसी, एनजीओ (विकृत फाउंडेशन, आपनी फाउंडेशन) और आमजन, स्कूली विद्यार्थी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने दौड़ में अधिक से अधिक आम लोगों को भाग लेने की अपील की है। प्रदीप कुमार ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक रोकथान, पौधारोपण हेतु एक सप्ताह से नियमित रूप से जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई।विशेष तौर पर विद्यार्थियों के साथ संवाद कर पर्यावरण को बचाने में योगदान देने की अपील की गई।