कृषि संकाय में अध्ययनरत बेटियों की 3 गुना तक बढ़ी छात्रवृत्ति। मिलेगी रू 15000 से 40000 तक प्रति साल छात्रवृत्ति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि कृषि संकाय लेने वाली बेटियों को कृषि विभाग छात्रवृत्ति दे रहा है। इसी का परिणाम रहा कि छात्राओं का रुझान कृषि संकाय की ओर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 5 सालों में कृषि संकाय में अध्ययन करने वाले छात्राओं की संख्या हर साल तेजी से बढ़ रही है। बड़ी संख्या में छात्राएं कृषि, उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी व खाद्य प्रसंस्करण जैसे अध्ययन के नए क्षेत्रों में उतर रही है। उधर, मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत कृषि विषय का अध्ययन करने वाली बेटियों के लिए प्रोत्साहन राशि में 3 गुना तक बढ़ोतरी की गई है।
कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने बताया कि कक्षा 11 वह 12 में अध्ययनरत छात्राओं को जहां पहले 5000 की छात्रवृत्ति मिल रही थी अब 15000 छात्रवृत्ति मिलेगी। इसी प्रकार कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्ययनरत छात्राओं को जहां पहले 12000 की छात्रवृत्ति मिल रही थी अब मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप 25000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसी प्रकार पीएचडी की की छात्राओं को जहां पहले 15000 की छात्रवृत्ति मिलती थी अब 40000 की सालाना छात्रवृत्ति प्रतिवर्ष मिलेगी।
सहायक निदेशक भैराराम गोदारा ने अवगत करवाया कि कृषि शिक्षा में छात्रों का रुझान ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से प्रोत्साहन राशि में 3 गुना तक बढ़ोतरी की गई है। इस राशि के लिए छात्राएं स्वयं एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।