विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम द्वितीय से पूर्व हाउस-टू-हाउस सर्वे कार्य के लिए बीकानेर पश्चिम, श्रीडूंगरगढ़ तथा नोखा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ और सुपरवाईजर का प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित हुआ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के 1 हजार 579 बीएलओ तथा 158 सुपरवाईजर को घर-घर जाकर मतदाताओं का डाटा संकलित करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। घर-घर सर्वे के दौरान से 80 वर्ष से अधिक आयु वाले तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं का डाटा भी एकत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को बीकानेर पूर्व के बीएलओ एवं सुपरवाईजर के प्रशिक्षण से हुई। यह प्रशिक्षण 8 जून तक चलेंगे। प्रशिक्षण डॉ. वाई.बी. माथुर, डॉ. एस.एल. राठी, डॉ. शमींद्र सक्सेना, डॉ. राधा किशन सोनी सहित अन्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है।