विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने बुधवार को नोखा क्षेत्र के गांव साजनवासी, जसरासर, झाड़ेली, थावरिया, मेनसर, मुंदड़, दूदावास, गुंदूसर एवं माडिया आदि गांवों का सघन दौरा किया।उन्होंने बीकानेर में बनने वाले सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने समाज के लोगों को कुरीतियों से दूर रहने और सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है। सेन समाज के लोग भी इसे समझे। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। सरकार द्वारा सभी योजनाओं का समयबद्ध लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नोखा क्षेत्र के गांव शत प्रतिशत पंजीकरण करवाते हुए मिसाल प्रस्तुत करें।