विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. खानू खान बुधवाली ने गुरुवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर आमजन को दी जा रही राहत का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनकल्याण की भावना को सर्वोपरि रखते हुए राज्य सरकार ने आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से ये शिविर लगवाए हैं। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट निशुल्क घरेलू बिजली , राशन किट, कामधेनु बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित दुर्घटना बीमा योजना का लाभ देकर सरकार ने समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति के साथ साथ मध्यम वर्ग को भी संबल दिया है । उन्होंने कहा कि योजनाओं में पात्रता रखने वाले व्यक्ति जो अब तक अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं वे शिविरों में आएं और इन योजनाओं से लाभ लेने की गारंटी प्राप्त करें।
डॉ बुधवाली ने शिविर में पंजीकरण करवाने पहुंचे ग्रामीणों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का भी वितरण किया।
इन शिविरों का किया निरीक्षण
डॉ बुधवाली ने नगर विकास न्यास में आयोजित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पंचायत समिति पूगल के ग्राम कुम्हारवाला में डॉ बुधवाली के साथ शिविर का निरीक्षण किया।
जालवाली में जनसुनवाई कर सुनी आमजन की समस्याएं
डॉ बुधवाली ने ग्राम पंचायत जाल वाली में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ सलीम सोढा, साज़िद सुलेमानी, डॉ मिर्जा हैदर बैग, व न इस्माइल सहित अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।