जिला बाल अधिकार संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला बाल अधिकार संरक्षण इकाई की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि बाल भिक्षावृत्ति करने वाले और कचरा बीनने वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यदि इन बच्चों के अभिभावकों द्वारा भिक्षावृत्ति जैसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जाता है, तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाए। उन्होंने इसके लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें मानव तस्करी निषेध प्रकोष्ठ, श्रम विभाग, बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों के अलावा बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाए। उन्होंने बाल श्रम के विरूद्ध सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए और कहा कि औद्योगिक इकाईयों का सतत निरीक्षण किया जाए। बैठक के दौरान बालकों में बढ़ने नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई गई और समाज को इस बुराई से मुक्त करने पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने बताया कि औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा इस दिशा में सतत कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान में जिले की 494 दवाइयों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे बच्चों के लिए प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय पर नजर रखी जा रही है। बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के निवर्तमान सदस्यों के कार्यों की सराहना की गई। वहीं नव मनोनीत सदस्यों से पूर्ण गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करने की अपेक्षा की गई। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी ने विभागीय गतिविधियों और उपलब्धियों के बारे में बताया।