विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्व.गंगाराम मेघवाल की 81वी जयंती रविवार को समाज उत्थान की भावना और ‘पे बैक टू सोसायटी’ के ध्येय के साथ मेघवाल समाज सेवा संस्थान करणी नगर बी ब्लॉक में मनाई गई।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि गंगाराम मेघवाल समाज की महान शख्सियत थे। उन्होंने खादी एवं राजनीतिक क्षेत्र में अपनी मिसाल कायम की। हमें उनके पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता है।
ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि गंगाराम मेघवाल ने
सभी समाजों के समक्ष सेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने सभी समाजों में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी थी।
अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि गंगाराम मेघवाल खादी जगत में कढ़ाई और बुनाई करने वाले श्रमिकों के मसीहा थे। उन्होंने हमेशा उनके हितों की वकालत की एवं अपने वंचित, पीड़ित और शोषित समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने गंगाराम मेघवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिले में खादी आंदोलन को जन- जन तक पहुंचाने में गंगाराम मेघवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामलाल परिहार ने श्री गंगाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के उद्देश्य और इसके कार्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम में मोडाराम कड़ेला, एल आर बिबान, राजपाल, नवरंग लाल मेघवाल, सीडीपीओ भंवरलाल परिहार, मगनलाल पवार, मदनलाल लेखाला, तहसीलदार खेमाराम, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सेवाराम परिहार, कृपाराम मेघवाल, भंवर लाल पडिहार, तहसीलदार श्याम सुंदर परिहार, नारायण दत्त परिहार, हरिराम परिहार, कुशला राम परिहार, प्रकाश भवानी शंकर, अनिल भंवर चंदेल, धनराज चंदन, मंतूराम चंदन, भुवनेश कुमार, शौर्य पूनम चंद, मांगीलाल परिहार,पूनमचंद परिहार, संजय जनागल, ओमप्रकाश गोदारा, लक्ष्मण दान चारण, कोडाराम भादू,दीनदयाल जनागल, हरीश मेघवाल, दिनेश जनागल, अमित कुमार देवाला, राजेंद्र पंवार, अशोक प्रेमी, मोहन कडेला, बुधराम मेघवाल उपस्थित रहे। इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए कूलर भेंट किए गए और अतिथियों ने पौधा रोपण किया। कार्यक्रम का संचालन रोहिताश कांटिया ने किया।