विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। स्वर्गीय मंगल चंद खरखोदिया एवं स्वर्गीय बच्ची मास्टर जी की स्मृति मैं आयोजित फुटबॉल 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में हुआ । मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा संचालित 15 दिवसीय कैंप पुष्करणा स्टेडियम में लगाया गया । समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया 15 दिन तक चल रहे फुटबॉल शिविर में बच्चों को दूध, होर्लिक्स व चने रोजाना दिए जाते थे। कैलाश जी खरखोदिया ने बताया की शिविर में 100 से ज्यादा बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई । दीपचंद जी C.O. बीकानेर ने बताया की फुटबॉल खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों को आपसी भाईचारा भी रखना चाहिए ,यही फुटबॉल सिखाती है.।
समिति के शिवा जी आहूजा ने सभी का अभिनंदन किया । आज समापन समारोह में उपस्थित
मदन बिनावरा कोच, कन्हैयालाल रंगा, शंकर पुरोहित, गोपाल बानिया, सी ओ दीप चंद, प्रिया पंचारिया मैम, पूर्व खिलाड़ी मदन लाल खरखोदिया, रहमत अली, बुंदेला सिंह, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, शिवकुमार शर्मा, कासम अली, मेघ सिंह , विनोद जागा, देवेंद्र पुरोहित, राम जी सोनी, उमर दीन ,पी टी आई रवि कांत भाटी व गौरी शंकर, मूलचंद, गोपाल लाल, जगदीश, राजेन्द्र , मनोज , सोम दत्त , संजय खरखोदिया, व किशन लाल बीनावरा, ओम प्रकाश, शिवकिशन भाटी, अनिल वर्मा, राजेश सांखला, भंवर लाल बाणिया और प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। समिति सचिव जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष भरत पुरोहित ने आये हुए सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।