विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय स्तरीय पुष्करणा महासंघ द्वारा आयोजित पुष्करणा स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय पुष्करणा समाज बैच प्रेस प्रतियोगिता शुरु की गई जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश व्यास (जन नेता) जेवानन्द व्यास (हिन्दु जागरण मंच), विशिष्ट अतिथि सत्य नारायण जी व्यास (मिस्टर इण्डिया बॉडी बिल्डिंग) बद्री जी ओझा (नेशनल मेडलिस्ट मारोतोलन) हनुमान प्रसाद जी पुरोहित (पूर्व अध्यक्ष राजस्थान भारोतोलन संघ) और कन्हैया लाल जी कलवाणी (कलकता समाजसेवी चन्देश पुरोहित (अहमदाबाद रागाजरोपी), अध्यक्षता राजा पुरोहित (अहमदाबाद रामाजसेवी), जुगल किशोर जी बोहरा (जोधपुर समाजसेवी), पुनमचन्द जी रंगा (कलकता समाजसेवी), गोपाल जी भादाणी थे।
राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के जिला इकाई बीकानेर संयोजक गोपी किशन छंगाणी ने बताया कि अतिथियों द्वारा मैच प्रेस प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया और भारतवर्ष से सभी महानगरो से आये अतिथियों का सम्मान किया गया साथ ही समाज में खेल के प्रति लोगों के प्रति लगाव को देखते हुए खेल आयोजन का महत्त्व रखा गया। राष्ट्रीय स्तरीय पुष्करणा समाज बेंच प्रेस प्रतियोगिता में सभी वक्ताओं ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में समाज के प्रति नई दिशा व दशा पर
प्रकाश डाला।
इसी क्रम में खेल संयोजक आशिष ओझा ने बताया कि बैच प्रेस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष वर्ग दोनों ही हिस्सा ले रहे हैं और सभी भार वर्ग में अपना दमखम दिखा रहे है इस खेल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को खिताब से नवाजा जायेगा और विभिन्न जिम संचालकों का सम्मान किया जायेगा पेट लिफ्टर मनीषा व्यास द्वारा 10 पीठ का प्रतियोगिता में उदघाटन के अवसर पर अतिथियों द्वारा केक काटकर प्रतियोगिता में खुशी जाहिर की।
मुख्य अतिथि महेश व्यास व जेठानन्द जी व्यास ने बताया कि आज के इस दौर में युवाओं को और समाज को नई दिशा और दशा पर प्रकाश डाला
और उन्होंने बताया कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। आज के इस दौर में हर व्यक्ति मोबाईल में ज्यादा व्यस्त रहने लगा है भागदौड़ की जिन्दगी मे मनुष्य आलस्य की जिन्दगी की ओर जा रहा है जिससे परिवार और समाज को नुकासान है साथ ही उन्होंने बताया कि शारीरिक दम चान से व्यक्ति मजबूत और ऊर्जावान होता है समाज को युवाओं के प्रति अपेक्षा है। इसी क्रम में विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण व्यास व बद्री जी ओझा ने बताया कि समय-समय पर समाज के द्वारा विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए जिससे व्यक्ति का मनोरंजन के साथ शारीरिक विकास भी हो आज के इस भागदौड़ जिन्दगी में मनुष्य का मनोरंजन कार्य खेत होना चाहिए। इसी क्रम में समाज सेवी राजा पुरोहित चन्देश पुरोहित ने इस आयोजन के कार्यकर्ताओं को बधाई दी जिन्होंने इतने अच्छे ढंग से आवास व भोजन, चाय नाश्ता सुन्दर ढंग से व्यवस्था की जिससे बाहर से आये खिलाडियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ी।
राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ कार्यक्रम संयोजक युगल नारायण छंगाणी सस्था का परिचय दिया में राष्ट्रीय पुष्करणा महासघ के महामंत्री नन्द किशोर रंगा ने अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के डिजिटल संयोजक मरुधर बोहरा ने ऑनलाईन एलईडी स्क्रीन द्वारा खेल प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण पूरे भारत में हर पुष्करणा के घर पर लाइव प्रसारण किया गया और राष्ट्रीय पुष्करणा महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक टी.के. लीना (बाडमेर) ने खिलाड़ियों व अतिथियों को इस आयोजन हेतु हार्दिक बधाई दी कार्यक्रम का संचालन कृष्णचन्द पुरोहित ने किया इसने मुख्य रूप से राकेश बिस्सा, यज्ञेश झा नागू ना पुरोहित अनन्त व्यास, राजकुमार रंगा विठ्ठल जोशी, मदन ओझा, उत्तम व्यास, राहुल जोशी, उमेश पुरोहित, शिव पहाडी व्यास, हंशराज किरादु जयशंकर औझा विष्णु जोशी, विमल किशोर व्यास राहुल जोशी, आदित्य पुरोहित आदि सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित थे।