विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही शहरवासियों में योग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है, रविवार को गजनेर रोड़ स्थित महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से जवाहर पार्क में प्रातः 5.30 से 7 बजे तक विशाल योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें सैंकड़ों की तादाद में आमजन ने हिस्सा लिया। शिविर में मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. घनश्याम रामावत एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान से द्वारका प्रसाद सुथार रहे।
योग गुरू दीपक शर्मा ने बड़ी संख्या में आए बच्चे, द्वोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के खिलाड़ियों, युवक-युवतियों, महिलाओं, बालवाटिका के शिक्षकों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एकरूपता के साथ विभिन्न योग की क्रियाओं का अभ्यास करवाकर उन्हें योग की बारीकियों से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में सबसे बड़ी औषधि योग ही है। शिविर संचालक नन्दलाल शर्मा एवं वरिष्ठ योगाचार्य कन्हैयालाल सुथार ने योग साधकों को प्राणायाम एवं ध्यान साधना का अभ्यास करवाकर मानव जीवन में योग की महत्ता पर विचार व्यक्त किए।
आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेन्द्र शर्मा ने आमजन को दैनिक जीवन में योग को आत्मसात करने का आह्वान किया साथ ही योग दिवस की थीम ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम्’’ के बारे में विस्तार से बताया एवं उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. घनश्याम रामावत ने कहा कि योग से व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, नियमित योगाभ्यास से सर्वांगीण विकास होता है एवं योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रहलाद सिंह चौधरी, घनश्यामदास किराडू, यशस्विनी शर्मा, राजकुमारी शर्मा, संजय बारूपाल, गोविन्द ओझा, किशन व्यास, अमित मोदी, रविप्रकाश शर्मा, भंवरी देवी, विशाल गांधी, प्रदीप दैया एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। डॉ. अमित पुरोहित ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया एवं समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।