विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में रानीबाजार स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित हो रहे कौशल विकास शिविर में गुरुवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति बोर्ड के अध्यक्ष एड. जुगल किशोर व्यास एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरि शंकर आचार्य बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आगाज गंगाशहर स्थानीय संघ के प्रधान भवानी शंकर जोशी की अध्यक्षता में हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के पवन कुमार खत्री ने मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (द्वितीय) के बारे में बताया। अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा ने शिविर का औचक निरीक्षण किया।
प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर डांस ग्रुप की अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि शिविर में 165 संभागी भाग लेकर कौशल में अपनी दक्षता हासिल कर रहे हैं। शिविर में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा डांस, मेहंदी, ब्यूटीशियन, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, हैंडीक्राफ्ट पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में हनुमान दान चारण, अंजुमन आरा, धनवंती, रितु गौड, अजय कुमार भार्गव, अभिषेक महात्मा, गायत्री महात्मा, प्रवीण सिंह नरूका, यशस्वी, गोपाल गहलोत अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।