जुलाई में होगी शाकद्वीपीय पंचायत, प्रदेश भर से जुटेंगे सामाजिक प्रतिनिधि

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज (पुजारी सेवक) जुलाई माह में राज्य स्तरीय दो दिवसीय बैठक का आयोजन कर रहा हैं जिस्मे राजस्थान के हर शहर से समाज और राजनीति में कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे इस कार्यक्रम को “शाकद्वीपीय पंचायत 2023” का नाम दिया गया है कार्यक्रम संयोजक कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की आयोजन समिति में जयपुर से श्री ओ.पी.शर्मा, जोधपुर से हेमंत शर्मा, बीकानेर से आर.के.शर्मा, उदयपुर से के.के.शर्मा, फलोदी से डॉक्टर दिनेश शर्मा होंगे

कामिनी विमल भोजक मैया ने बताया की दो दिनों में चार महत्वपूर्ण सत्र पर आयोजित इस पंचायत में राजनीति से जुड़े पदाधिकारियों के अलावा, पार्षद, पंच, सरपंच, पत्रकार, साहित्यकार, और समाज के लिए सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने वाले विचारक शामिल होंगे
इसके लिए समिति ने जनसंपर्क करना प्रारंभ कर दिया है
बीकानेर में आयोजित इस पंचायत के लिए सभी व्यवस्थाओं को देखरेख की जिम्मेदारी बीकानेर शहर जिला कांग्रेस के संगठन महासचिव नितिन वत्सस को दी गई है