विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जैसे-जैसे योग दिवस नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे संपूर्ण शहवासियों में योग के प्रति उत्साह निरंतर बढ़ रहा है। इसी श्रृंखला में गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से पूर्व आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के योग गुरू दीपक शर्मा द्वारा तैयार किए गए बैनर का विमोचन संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन एवं डॉ. अमित पुरोहित के कर कमलों से हुआ। ये बैनर योग गुरू दीपक शर्मा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के योग प्रोटोकॉल में उल्लेखित विभिन्न यौगिक क्रियाओं, योगासनों, प्राणायाम एवं ध्यान के छायाचित्रों की एक विषेष श्रृंखला तैयार कर बनाया गया ताकि आमजन में योग के प्रति जागरूकता लाई जा सके।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि योग दिवस से पूर्व योग प्रोटोकॉल का बैनर आमजन में योग की सही जानकारी एवं उपयोगिता के लिए कारगर साबित होगा, उन्होंने कहा कि योग दिवस से पूर्व ऐसे होल्डिंग शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए जाएंगे, जिससे शहरवासियों में योग के प्रति जनचेतना लाई जा सके। योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा कि योग संपूर्ण विष्व को भारत की अमूल्य देन है, प्रत्येक समुदाय योग से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ ले सकता है।
डॉ. अमित पुरोहित ने कहा कि वर्तमान भागदौड़ भरी जिंदगी में योग एवं प्राणायाम के माध्यम से ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है योग से हम शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से कुषलता प्राप्त कर सकते हैं।