शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भाटी ने पीबीएम अस्पताल में द मदर केयर्स द्वारा करवाए विकास और सौंदर्यकरण कार्यों का किया लोकार्पण : ट्रस्ट के परोपकार के कार्य सभी के लिए प्रेरणादाई: शिक्षा मंत्री

नर सेवा नारायण सेवा का आधार : ऊर्जा मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने द मदर केयर्स ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के तीन वार्डों में करवाए गए विकास और सौंदर्यकरण कार्यों का लोकार्पण कर यह वार्ड अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि द मदर केयर्स ट्रस्ट के माध्यम से किए गए परोपकार के कार्य सभी के लिए प्रेरणादाई हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें धन का ट्रस्टी बताया और कहा कि जरूरी आवश्यकताओं के बाद धन का संचय करने की बजाय इसे समाज सेवा के काम में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा इसी भावना के साथ सेवा कार्य किए जा रहे हैं, इन्हें सदैव याद रखा जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में कार्डियो, नेफ्रो और बोन मेरो से जुड़ी सुपर स्पेशलिटी सेवाएं शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पीबीएम अस्पताल भवन के रखरखाव के लिए 16 करोड़ और सड़कों के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। राज्य की पहली एक्मो मशीन पीबीएम अस्पताल में स्थापित की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में बीकानेर संभाग के अलावा हरियाणा और पंजाब से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। यहां ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की बदौलत इन सभी मरीजों और उनके परिजनों को सहूलियत होगी। उन्होंने नर सेवा नारायण सेवा का माध्यम बताया और कहा कि इनसे प्रेरित होकर दूसरे भामाशाह भी अन्य वार्डों को गोद लेंगे। इससे अस्पताल की सुविधाओं में और अधिक सुधार होगा।
डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट डॉ. अंबेडकर के ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के ध्येय वाक्य के साथ कार्य कर रही है। ट्रस्ट द्वारा छह वार्ड गोद लिए गए, इनमें से पांच के कार्य पूर्ण हो गए हैं। वही जे वार्ड का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ करवाया जाएगा।
ट्रस्ट के सचिव पन्ना लाल मेघवाल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के, पी और क्यू वार्ड गोद लेने के पश्चात यहां बुनियादी सुविधाओं का सुधार, सौंदर्यकरण तथा महिला रोगियों के परिजनों के लिए प्रतीक्षालय ‘केसर कुंज’ का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आई और आर वार्ड में भी सुविधाओं का विकास करवा कर यह अस्पताल को सुपुर्द किए गए।
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी ने भी विचार व्यक्त किए।
इससे पहले शिक्षा मंत्री, ऊर्जा मंत्री और संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने वार्ड के सौंदर्यकरण कार्यों का अवलोकन किया।
इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष हरजीराम चंदन, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल देवड़ा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, सुषमा बारूपाल, हजारी देवड़ा, आदर्श शर्मा, कन्हैयालाल कल्ला तथा कमल गोयल आदि मौजूद रहे।