सभी जिलों के मदरसों की ली जा रही स्टेटस रिपोर्ट, प्राथमिकता के साथ होगा आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का विकास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने कहा कि सभी जिलों के मदरसों की स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है, जिससे आवश्यकता के अनुसार यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके। मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रत्येक बजट में मदरसों के लिए अनेक सौगातें दी। वहीं हाल के बजट में उन्होंने मदरसों में 1000 स्मार्ट क्लासेज, यहां पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल ड्रेस, बेग और किट देने की घोषणा की। इसी प्रकार कंप्यूटर जैसे संसाधन भी उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी सुविधाओं के विकास से मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।
मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वे अब तक 16 जिलों का दौरा कर चुके हैं तथा संबंधित जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी से मदरसों की स्टेटस रिपोर्ट ली जा रही है, जिससे आवश्यक विकास करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मदरसों में 2 लाख 7 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं। वर्तमान में यह मदरसे पांचवी और आठवीं स्तर के हैं। इन्हें दसवीं तक क्रमोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड द्वारा भी शिविरा जैसा पंचांग प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने मदरसा बोर्ड की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों की जानकारी दी और कहा कि इनसे आमजन का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है। मुख्यमंत्री ने जनता से किए गए सभी वादे निभाए हैं, जिनसे आमजन में खुशी की लहर है।
इस दौरान राहुल जादूसंगत, डॉ. मिर्जा हैदर बेग, सलीम चोपदार, अमजद निर्वाण, कुलदीप सुथार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अली मौजूद रहे।