मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम : दो महीनों तक चलेंगी मतदाता जागरूकता की सघन गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के प्रति जागरूकता की सघन गतिविधियां आगामी दो माह तक आयोजित की जाएंगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि विश्व डॉक्टर दिवस 1 जुलाई के अवसर पर प्रातः 11:15 बजे पीबीएम और जिला अस्पताल तथा जिले की समस्त सीएचसी पर मतदाता शपथ एवं हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। इस कार्यक्रम के समन्वयक प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी तथा समर्पित सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
इसी श्रृंखला में विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) को प्रातः 11:15 जिले की समस्त कॉलेज एवं स्कूल में मतदाता जागरूकता पर निबंध लेखन का कार्यक्रम आयोजित होगा। ईएलसी प्रभारी कॉलेज एवं स्कूल तथा संबंधित सीबीईओ इसके समन्वयक होंगे।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि मित्रता दिवस पर (6 अगस्त) को प्रातः 11:15 समस्त कॉलेज स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ईएलसी प्रभारी कॉलेज एवं स्कूल शिक्षा एवं विधानसभा स्तर पर सीबीईओ इसके प्रभारी होंगे। इसी श्रंखला में 12 अगस्त को युवा दिवस के अवसर पर प्रातः 11:15 सभी कॉलेज, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों पर मतदाता जागरूकता शपथ, यूथ चला बूथ सहित नुक्कड़ नाटक, लेक्चर कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र, स्वीप प्रभारी नगर निगम, ईएलसी कॉलेज एवं स्कूल शिक्षा एवं विधानसभा स्तर पर सीबीईओ इसके प्रभारी होंगे।
प्रभारी ने बताया कि 19 अगस्त को फोटोग्राफी दिवस पर मतदाता शपथ, वोटर फोटो कांटेस्ट का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा तथा पोस्टर मेकिंग कंपटीशन राजकीय डूंगर महाविद्यालय के चित्रकला विभाग द्वारा करवाई जाएगी।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रातः 11:15 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में बूथ चैलेंज एवं स्लोगन कंपटीशन का आयोजन जिला खेल अधिकारी एवं ईएलसी कॉलेज एवं स्कूल द्वारा करवाया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य और सह समन्वयक मनरेगा के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी होंगे।