विनय एक्सप्रेस न्यूज नई दिल्ली। दुनियाभर में बीते महीने धूम मचाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनका यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है और इन फीचर्स की काफी जरूरत थी। आप अगर चैट ऐप टेलिग्राम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे अपडेट कर लें, जिसके बाद आप टेलिग्राम में जोड़े गए Auto Delete, Home Screen Widgets और Expiring Invite Links का बखूबी इस्तेमाल कर सकेंगे। बीते दिनों Whatsapp Privacy Policy 2021 को लेकर जारी विवाद के बाद दुनियाभर में वॉट्सऐप का लाखों-करोड़ों लोगों ने बहिष्कार किया और इसका सीधा लाभ Telegram को मिला, जिसकी वहज से बीते जनवरी में टेलिग्राम सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप की लिस्ट में पहले नंबर पर था।
क्या-क्या सुविधाएं
समय के साथ टेलिग्राम ने पॉपुलर चैट ऐप्स के कई खास फीचर्स अपने प्लैटफॉर्म पर जोड़े और इसकी वजह से टेलिग्राम की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ी। अब टेलिग्राम में कुछ और नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें Auto Delete बेहद खास है। इस फीचर के जरिये आप ऑटो डिलीट टाइमर सेट कर सकते हैं। इसे आप Secret Messages ऑप्शन में जाकर इनेबल कर सकते हैं। इसके साथ ही टेलिग्राम में Home screen widgets भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से यूजर अपने चैट बॉक्स तक जल्दी पहुंच सकते हैं। इसी के साथ Expiring Invite Links फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर इनवाइट लिंक को इनएक्टिवेट कर सकते हैं।
अपडेट कर लें अपना टेलिग्राम
Telegram ने Android और iOS स्मार्टफोन्स पर ये फीचर्स अपडेट कर दिए हैं और यूजर जैसे ही अपना टेलिग्राम अपडेट करेंगे, उन्हें इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ऑटो डिलीट फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को Auto-Delete Enable करना होगा। वहीं होम स्क्रीन विजेट में यूजर को हालिया मैसेज के साथ ही अन्य जानकारियां भी मिलेंगी। आपको बता दूं कि टेलिग्राम ने बीते दिनों कई खास फीचर्स जोड़े थे और लोग उम्मीद कर रहे थे कि इस चैट ऐप में कई और खास फीचर्स जोड़े जाएंगे।