विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। केश कला बोर्ड अध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने मंगलवार को लालगढ और रामपुरा बस्ती में जनसंपर्क किया।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सरकार की योजनाएं आमजन के लिए राहतभरी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक इनकी जानकारी पहुंचे और कोई भी पात्र इनके लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा सहित अन्य फ्लेगशिप योजनाओं के बारे में बताया।
केशकला बोर्ड अध्यक्ष गहलोत ने बताया कि उन्होंने सेन समाज के छात्रावास के भूमि पूजन की तैयारियों को लेकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। छात्रावास के माध्यम से समाज के युवाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।