बजट में बीकानेर जिले को विकास की नई सौगातें जनता के लिए तरक्की और खुशहाली का पैगाम-जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री

विनय एक्सप्रेस न्यूज जयपुर/बीकानेर. जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के वर्ष 2021-2022 के बजट में बीकानेर जिले की जनता को दिल खोलकर विकास की नई सौगातें दी है। बजट में की गई अभूतपूर्व और ऐतिहासिक घोषणाएं सही मायने में बीकानेर जिले के लोगों के लिए तरक्की और खुशहाली का पैगाम है। डॉ. कल्ला ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीकानेर में पब्लिक हैल्थ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज में पीबीएम चिकित्सालय के तहत 50 बैड के नवीन आईसीयू, आयुर्वेद, नैचूरोपैथी और योग महाविद्यालय स्थापित करने तथा नोखा के चिकित्सालय को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाओं से हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा सकेगी। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम, बीकानेर शहर में गोेगागेट सर्किल से भीनासर ट्रैफिक चौकी तक एवं म्यूजियम सर्किल से हल्दीराम प्याऊ तक की सड़क को 6 लेन बनाने तथा पूगल फांटे से आरओबी तक सड़क के विस्तारीकरण कार्य, जिलेभर में अन्य महत्वूपर्ण सड़कों की मरम्मत, पीबीएम चिकित्सालय में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान, मिनी फूड पार्क, स्वतंत्र मंडी, समेकित बाल विकास पुनर्वास केन्द्र, वाणिज्यिक एवं अन्य 3 न्यायालयों की स्थापना, नोखा एवं कोलायत की जलप्रदाय योजना और श्री डूंगरगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय जैसी घोषणाओं से जिले के विकास को नए पंख लगेंगे।
Vinay Express
Author: Vinay Express