आठ जुलाई को बीकानेर आ रहे पीएम मोदी, पलक-पांवड़े बिछाकर करेंगे स्वागत, रांका व भाटी ने किया आह्वान- हर शख्स के लिए स्वर्णिम पल

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आठ जुलाई को बीकानेर में पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। इस संबंध में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका एवं भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी द्वारा उरमूल सर्किल पर जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर में पीएम मोदी 25 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे और हमारा कर्तव्य है कि पीएम का स्वागत पलक पांवड़े बिछाकर करें। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री 25 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देने जा रहा है और वह स्वर्णिम अवसर बीकानेर की धरा को मिल रहा है। भाजपा नेता महावीर रांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि हर युवा के लिए गर्व की बात है वो स्वर्णिम पल का भागीदार बनने वाला है। जनसभा के दौरान भगवान सिंह मेड़तिया, जितेंद्र सिंह भाटी, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, भगवतीप्रसाद गौड़, शंभू गहलोत, टेकचंद यादव, कुलदीप यादव, गौरीशंकर देवड़ा, कैलाश पारीक, मुरली सर्वटे, इकबाल, बबलू भाटी, प्रदीप सरदार, नरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सारस्वत, गिरधारी चौधरी, जमाल खां, रिंकू, महिपाल सिंह, दिनेश सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।