विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशनलाल जैदिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व सफाई कर्मचारियों की बैठक ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं एवं सीवरेज की सफाई में यांत्रिक उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अपने मूल पद पर कार्य करवाने के निर्देश दिए।
सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष ने राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं कि प्रगति की समीक्षा की और इनका प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु कैंप लगाने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त केसर लाल मीणा ने बताया कि जिले के सफाई कर्मचारियों के लिए 10 जुलाई से आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा।
आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान जनसुनवाई भी की। उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निर्देशक एलडी पवार, अनुजा निगम के सहायक प्रबंधक डॉ. अरविंद आचार्य, नगर पालिका देशनोक के अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।