विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पशुपालन विभाग द्वारा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय प्रांगण में गुरुवार को विश्व जुनोसेस दिवस पर चर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में पशुओं से मनुष्य में होने वाली बीमारियों पर विस्तार से चर्चा कर, इनके संबंध में आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने के संबंध में गतिविधियां आयोजित करने पर बल दिया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विरेन्द्र नेत्रा ने बताया कि पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता होनी चाहिए, जिससे इन बीमारियों से बचा जा सकता है । इस अवसर पर डॉ रमेश दाधीच ने रेबीज रोग के बारे में जानकारी दी । डॉ सुचिस्मिता ने ब्रुसेला के बारे में बताया। डॉ सुभाष जैन ने ग्लेन्डर्स, उपनिदेशक डॉ एसपी ने कुत्तों से मनुष्य में होने वाले रोगों की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ राजेंद्र स्वामी, डॉ राजेश हर्ष, डॉ कमल व्यास, डॉ शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
ब्रिलियंट फॉर्म बायोफार्मा के जोनल सेल्स मैनेजर हरजिंदर सिंह ने जुनोसिस रोग में काम आने वाली वैक्सीन के संबंध में जानकारी दी।