विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर उनके विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के 04 भवन विहीन पशु उपकेन्द्रों के भवन निर्माण हेतु निदेशालय पशुपालन विभाग जयपुर द्वारा 78 लाख 72 हजार रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।ग्राम कोलासर पश्चिम, रणधीसर, कोलासर एवं गुड़ा के पशु उप केन्द्र भवनों का होगा निर्माण- ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, यह सभी स्वीकृत पशु उप केन्द्र स्वयं के भवन न होने से निजी या अन्य भवनों में संचालित हो रहे थे, जिससे पशु चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ पशुपालकों को भी अनेक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था, इस कारण ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री भाटी द्वारा मुख्यमंत्री एवं पशुपालन विभाग मंत्री को निर्माण राशि स्वीकृत करवाये जाने हेतु आग्रह प्रेषित किया गया था, जिस पर त्वरित कार्यवाही के माध्यम से पशुपालन विभाग द्वारा निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
78.72 लाख रुपये पशु उप केन्द्रों के निर्माण हेतु हुये स्वीकृत – ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, ग्राम कोलासर पश्चिम, रणधीसर, कोलासर एवं गुड़ा में निर्मित होने वाले इन सभी पशु उपकेन्द्रों के लिये कुल 78 लाख 72 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है जिनमें प्रति केन्द्र 19.68 लाख रुपये स्वीकृत है। अब इन केन्द्रों का निर्माण अति शीघ्र प्रारम्भ करवाये जाने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे ताकि ग्रामवासियों एवं पशु चिकित्सा कर्मियों को जल्द राहत मिल सकें।
मंत्री भाटी के प्रयासों से श्रीकोलायत में पशु चिकित्सा सुविधाओं का हुआ ऐतिहासिक विस्तार – गौरतलब है कि, विगत 04 वर्षो में श्रीकोलायत विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भाटी के सतत् प्रयासों से क्षेत्र में 02 पशु उप केन्द्रों का पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन हुआ है, 11 नवीन पशु उप केन्द्र स्वीकृत हुये है जिनमें अक्कासर, भाणेका गांव, गुड़ा, फूलासर बड़ा, खारी चारणान, चानी, फूलासर छोटा, चाण्डासर, मण्डाल चारणान, जागणवाला एवं बच्छासर शामिल है। अनेक पशु चिकित्सा केन्द्रों के नवीन भवनों का निर्माण स्वीकृत हुआ है, पशु चिकित्सा कर्मियों की नियुक्तियाँ हुई है तथा निःशुल्क पशु दवाईयाँ भी आसानी से सुलभ हो रही है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री एवं पशुपालन विभाग मंत्री का जताया आभार – ऊर्जा मंत्री भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र को मिली इन सौगातों के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं पशुपालन विभाग मंत्री श्री लालचंद कटारिया का आभार जताते हुये कहा कि, मुख्यमंत्री गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार किसानों एवं पशुपालकों के लिये ऐतिहासिक कदम उठा रही है। कृषि के विकास के साथ-साथ पशुपालन को भी विभिन्न योजनाओं एवं राहतों द्वारा संबलन प्रदान किया जा रहा है।