विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर भगवती कलाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
कृषि उपज मंडी समिति (फल सब्जी) के सचिव चुन्नीलाल स्वामी ने बताया कि योजना के तहत पूंजी अनुदान अनुदान के 21 नए प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें मूंगफली से दाना निकालना, सरसों तेल बनाने, दलहन प्रसंस्करण, शॉर्टिंग ग्रेडिंग, मिल्क चिलिंग, कोल्ड स्टोरेज, कृषि अपशिष्ट प्रसंस्करण से जुड़े प्रकरण सम्मिलित थे। उन्होंने बताया कि सभी प्रकरण एक करोड़ से अधिक राशि के होने के कारण उन्हें राज्य स्तर पर स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया है। कृषक तथा एससी एसटी श्रेणी के 75 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सामान्य और श्रेणी के श्रेणी में लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण प्राप्त हो चुके हैं। सामान्य श्रेणी के लक्ष्य बढ़ाने के लिए राज्य सरकार को अनुरोध किया गया है।