देशनोक में स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए हों समन्वित प्रयास -जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि देशनोक के निवासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका और मंदिर ट्रस्ट अतिरिक्त समन्वय के साथ काम करें। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में इस संबंध में सोमवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि बेहतर तालमेल से ही यहां की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन बढ़ने से यहां रोजगार की संभावनाएं बनेंगी। इसके लिए मिलकर प्रयास करने होंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के आगे साफ-सफाई रहे , पानी मंदिर के आगे एकत्र ना हो सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं और सौंदर्यकरण के लिए नगरपालिका कार्य करें। उन्होंने कहा कि मंदिर के आगे जहां पानी एकत्रित होता है इसके तकनीकी पक्ष को ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण करवाया जाए। मंदिर ट्रस्ट की ओर से बैठक में विभिन्न बिंदु रखे गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि ट्रस्ट नगरपालिका की आवश्यकता अनुसार सहयोग करें। उन्होंने नगरपालिका को ओरण में सघन वृक्षारोपण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा , एसडीएम अशोक सहित ट्रस्ट पदाधिकारी उपस्थित रहे।