विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मानसून को मद्देनजर रखते हुए नगर निगम शहरी क्षेत्र के गड्ढों, खुले नालों एवं सीवरेज चैंबर्स को बंद का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करे।
जिला कलक्टर ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा एवं बजट घोषणा क्रियान्वयन की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बरसात की संभावना के मद्देनजर नगर निगम और न्यास सहित अन्य विभागों के अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर गड्ढों और खुले चेंबर के पास बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, राजभवन सहित विभिन्न आयोगों लंबित प्रकरणों का अविलंब निस्तारण किया जाए। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा की और जमीन चिन्हीकरण एवं स्वीकृति के कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। पौधारोपण से जुड़े कार्य करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि वन विभाग से आवश्यकता के अनुसार पौधों का उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाल श्रम के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए सघन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने नगर निगम, नगर विकास न्यास, विद्युत, चिकित्सा तथा अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार जिले में हुई बजट घोषणाओं के बारे में जानकारी लेकर उनकी प्रगति के बारे में समीक्षा की।
बैठक में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पवार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) हरि सिंह मीणा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।