गुरुवार 20 जुलाई को बन्द की अपील

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। कर्नाटक के बेलगाम जिले में जैन आचार्य काम कुमार नंदी का अपहरण कर पिछले दिनों बर्बर हत्या कर दी गई।  सम्पूर्ण जैन समाज जो अहिंसा के पुजारी हैं इस हत्या से मर्माहत हैं। किसी भी साधू की हत्या करना अक्ष्म्य पराध है। जैन महासभा , बीकानेर इस घटना की निन्दा करते हुए कर्नाटक सरकार व भारत सरकार से हत्यारों को सख्त सजा देने व जैन चारित्रात्माओं की सुरक्षा की मांग करता है।  जैन महासभा के निवर्तमान अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ व निवर्तमान महामंत्री सुरेंद्र जैन  ने कहा कि जैन महासभा इस घटना के विरोध में व जैन चारित्रात्माओं ( साधु – साध्वियों ) की सुरक्षा की मांग करते हुए गुरुवार 20 जुलाई को अपने अपने प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक बंद रखने की अपील करता है ।  जैन महासभा के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद बाफना व महामंत्री मेघराज बोथरा ने सभी जैन समाज से अनुरोध किया है कि   गुरुवार 20 जुलाई को अपने अपने प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक बन्द रखकर जैन आचार्य काम कुमार नंदी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।