नर्सेज का धरना छठे दिन जारी, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड वृद्धि की मांग उठाई : पीबीएम अस्पताल के गोल पार्क में नर्सिंग शिक्षको और विद्यार्थियों ने लगाया अनिश्चित कालीन धरना

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 23 जुलाई को छठे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा ।
आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर PBM अस्पताल के नर्सिंग शिक्षक संघ द्वारा संघर्ष सयोजक अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में लगाया गया जिसमें जगराम सुथार ,अरविंद धवल ,सुनीता रुयल ,सुनीता शेखावत ,ललिता वैष्णव ,राकेश बारूपाल ,सुमन पुनिया ,अनीता राज ,इंदिरा देवी ,ज़ीशान ,साजिद परिहार ,पृथ्वी सिंह ,आशीष ,कोमल दीप ,ख़ुशबू कुमारी ,रोहित विष्णोई ,अनीस अहमद सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों एवम नर्सिंग छात्र छात्राओं ने भाग लिया
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि नर्सेज 11 सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है जैसे वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं।
संघर्ष सयोजको ने बताया कि कल दिनांक 24.7.23 को मनोरोग चिकित्सालय के नर्सेज कर्मियों द्वारा धरना लगाया जाएगा ।