164 वे आयकर दिवस पर 164 विद्यार्थियों को शिक्षण सहायक सामग्री का वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण दिस्तार बीकानेर में सोमवार को 164 वे आयकर दिवस पर आयकर विभाग द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत 164 विद्यार्थियों को संयुक्त आयकर आयुक्त श्यामसुन्दर राठी, उमेशचन्द्र कच्छावा आयकर अधिकारी, प्रमोद देवडा आयकर अधिकारी, निरीक्षक किशन स्वा मी, दीपक अग्रवाल,आयकर निरीक्षक श्रीमती योगिता व्यास प्रधानाचार्य, श्रीमती रचना गुप्ता, उपप्रधानाचार्या, रवि आचार्य कार्यक्रम सयोजक आदि ने आयकर विभाग बीकानेर द्वारा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवायी आवश्यक शिक्षण सहायक सामग्री में पर्याप्त कॉपी, रजिस्टर, पेन, पेन्सिल पैकेट, रबड, शोपनर तथा ज्योमेटरी बॉक्स, फाइल बैग का वितरण करते हुए शिक्षा के प्रति सजग रहने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया

इस अवसर पर सहायक आयकर आयुक्त श्यामसुन्दर राठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए सरकारी विद्यालयों के विकास व विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के प्रति अपने सेवा भाव के दायित्व को समझते हुए विद्यालय व शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को समय समय पर पूर्ण करवाने में अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्य करे ताकि सभी का सर्वागीण विकास हो सके उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ साथ सहशैक्षिक गतिविधियों से जुड़ते हुए तन्मयता के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया।
आयकर अधिकारी उमेशचन्द्र कच्छावा ने कहा कि संस्कारो के बिना शिक्षा अधूरी है संस्कारित
शिक्षा से ही बालक का व्यक्तित्व निर्माण परिपूर्ण हो पाता है इसलिए शिक्षक अपनी सकारात्मक ऊर्जा एवं कौशल से विद्यालय में आने वाली प्रतिभाओं को तराशने का कार्य करते हुए समाज राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका का अहसास कराएँ। आयकर अधिकारी प्रमोद देवड़ा ने शिक्षकों को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर श्रेष्ठ शिष्य तैयार करने का आव्हान किया। आयकर निरीक्षक दीपक अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक सवेंदनशील होकर बालकों के निर्माण में सहयोगी बने तभी राष्ट्रहित में नयी संस्कारित नागरिकों की पौध का निर्माण हो सकेगा।
आयकर निरीक्षक किशन स्वामी ने कहा कि बालक को श्रेष्ठ बनने तथा लक्ष्य की पूर्णता के लिए शार्टकट को अपनाने के स्थान पर मेहनत से अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग कर हमेशा समय का सदुपयोग करते हुए शिक्षकीय ज्ञान के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति की और अग्रसर रहना चाहिए । प्रधानाचार्या श्रीमती योगिता व्यास ने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु विद्यालय का चयन करने के लिय आयकर विभाग, बीकानेर का आभार व्यक्त किया।
उपप्राचार्या श्रीमती रचना गुप्ता ने आयकर दिवस की महत्ता तथा आयकर की सामान्य जानकारी से अवगत करवाया।
कार्यक्रम का संचालन रवि आचार्य ने किया।
इस अवसर पर आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों में श्यामसुन्दर राठी, उमेशचन्द्र कच्छावा, प्रमोद देवडा, दीपक अग्रवाल, किशन स्वामी के साथ मोहम्मद रमजान, वनिश मेहता, श्रीमती किरण कँवर, विमला मीणा, श्रीमती मन्जू धवल विभा महर्षि, मुक्ता तैलंग ललित मुझाल, श्रीमती बसन्त कुमारी, अरविन्द सिंह शेखावत, रवि आचार्य आदि शिक्षक कार्मिक उपस्थित रहे।