डॉक्टर स्वाति फलोदिया एवं सुशील फलोदिया रहे सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नंबर 4 एवं 5 में नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाली बीकानेर शहर की प्रतिष्ठित फैकल्टी जॉनी साधवानी सर की बायो क्लासेज, जगदीश सेवग (जे एस) सर की फिजिक्स तथा शांतनु मिश्रा सर की कैमेस्ट्री क्लासेज में नीट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर अच्छे अंकों से सफलता अर्जित करने वाले विद्यार्थियों हेतु स्वामी विवेकानन्द स्कूल में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर स्वाति फलोदिया, वरिष्ठ आचार्य डॉक्टर सुशील फलोदिया रहे। सम्मान समारोह में तीनों शिक्षकों के अध्यापन से नीट परिणाम में चयनित कुल 27 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जॉनी सर, जगदीश सर, तथा शांतनु सर ने सभी बच्चों को कहा की जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए बड़ी शिद्दत से लगना चाहिए जब तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाए। सम्मान समारोह के दौरान अतिथियों ने बच्चो को मोमेंटो भेंट किया डॉक्टर स्वाति फलोदिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की सफल जीवन का सूत्र समय का कुशल प्रबंधन है,समय प्रबंधन के साथ विद्यार्थी अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकता है, डॉक्टर सुशील फलोदिया ने कहा की जीवन में नैतिक आचरण भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की निर्धारित सफलता प्राप्त करना, अतिथियों को अपने ओजस्वी वक्तव्य से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
ये विद्यार्थी हुए सम्मानित
राहुल फलोदिया , मोहक जैन, ,आर्ची शर्मा, जिज्ञाासा गुप्ता, रिया सैगल, यश साधवानी, हरी किशन सिंवर,एरिन यादव, शुभम कुमार, यतार्थ सारस्वत,अनुपम शाह आशुतोष गौतम, हर्षित सत्यानी, सूनील बिश्नोई, सुयश गोगीया, प्रिंयाशु साकरिया, युवराज सिंह, महावीर प्रजापत, निखिल भाटिया.
जेईई में चयनित मयंक अग्रवाल, पुनीत वासवानी,चेष्टा तिवारी ,अम्मी घई, हर्षवर्धन मीणा, धीरज कोचर