विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकनेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर श्रीकोलायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय 5 आर.पी.एम. रणजीतपुरा को रा.उ.प्रा.वि. में क्रमोन्नत किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। l
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि रणजीतपुरा ग्राम पंचायत के निवासियों द्वारा इस विद्यालय को क्रमोन्नत किये जाने की मांग की जा रही थी। उनकी अभिशंषा पर शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति जारी की गई है। विद्यालय को इसी सत्र में क्रमोन्नत करते हुए कक्षा 6 में प्रवेश प्रारम्भ कर दिये जायेंगे। विद्यालय में शिक्षक पदों का आवंटन एवं भौतिक संसाधनों, कक्षा-कक्षों आदि का निर्माण शीघ्र कर दिया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने श्रीकोलायत विधानसभा में गत 4 वर्षो में शिक्षा के क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक प्रगति, अद्वितीय उपलब्धियों तथा निरन्तर मिल रही नवीन सौगातों के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का आभार जताया है