विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में आयोजित इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान राज्य के 36 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में 155 करोड़ रुपये से अधिक राशि हस्तांतरित की। इनमें जिले के 1 लाख 52 हजार 311 लाभार्थी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री ने इनके बैंक खातों में 6 करोड़ 39 लाख 21 हजार 11 रुपये हस्तांतरित किए। जिला स्तरीय समारोह रवीन्द्र रंगंमच पर हुआ। जहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभार्थी मौजूद रहे तथा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े़। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने एक क्लिक के साथ राशि हस्तांतरित की तो रंगमंच पर बैठे लाभार्थियों के मोबाइल पर इस राशि के एसएमएस प्राप्त होने लगे।
समारोह में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग, गजेन्द्र सिंह सांखला, राहुल जादूसंगत, अकरम अली, प्रेम जोशी, जिला रसद अधिकारी (प्रथम) पंकज शर्मा और डीएसओ द्वितीय भागूराम महला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
सब्सिडी राशि प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। नापासर की सरला देवी ने कहा कि आज आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है। आमजन को इससे बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप जैसी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि इससे प्रत्येक परिवार को संबल मिला है। वहीं मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाली मधु पालीवाल ने कहा कि साढे ग्यारह सौ रुपये का गैस सिलेण्डर पांच सौ रुपये में मिलने से उनके परिवार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हुआ है। अब वे समय पर गैस सिलेण्डर रिफिल करवा पा रहे हैं।